भिलाईनगर, 6 अगस्त । आकाशगंगा सुपेला स्थित प्रीमियम शराब की दुकान के मैनेजर पर कुछ लोगों ने घर जाते समय रात में जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है, कि दुकान बंद कर लौटते समय गणेश मार्केट के पास तीन लोगों ने रास्ता रोकाकर चाकू से वार कर दिया। मैनेजर ने शोर मचाया तो अज्ञात भाग गए। इस मामले में शिकायत मिलने पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है। सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कृष्णा नगर सुपेला निवासी उमेश कुमार प्रीमियम शराब दुकान में मैनेजर के पद कार्यरत है। रात 10 बजे दुकान बंद कर लगभग 1 बजे उमेश कुमार अपनी अपने घर जाने निकला। जैसे ही गणेश मार्केट सुपेला मोनू वस्त्रालय के सामने पहुंचा तीन अज्ञात युवक ने अचानक उमेश की गाडी के सामने आ गये। जिसके कारण उमेश को मजबूरन बाइक रोकना पड़ा। एक युवक ने गाडी की चाभी निकाल लिया। मना किया तो उसमे से दूसरे ने अश्लील गालियां देकर हाथ मे रखे चाकू से पेट मे वार किया, तभी अपने बीच बचाव मे घूमा तो चाकू दांये जांघ मे पीछे तरफ लगा। युवक ने जान से मारने की नियत से चाकू मारा। उमेश द्वारा शोर मचा, जाने पर तीनो अपनी बाइक से भाग गए। घटना के संबंध मे अपने साथ काम करने वाले संतोष बहरा को फोन कर बताया जो घायल उमेश को लेकर शंकरा अस्पताल जुनवानी लेकर गया। इस मामले में सुपेला पुलिस धारा 109 बीएनएस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है, कि उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आपराध दर्ज कर आरोपी की तालाश के लिये आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीकैमरे की पड़ताल कर रही है। अज्ञात ने ऐसा क्यो किया इसका खुलासा नही हो सके है।