भिलाई नगर 8 अगस्त आंलइंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप 1 से 4 अगस्त में दिल्ली में आयोजित कराटे में भाग लेकर सेक्टर 7 इस्पात क्लब के बच्चों ने 1 गोल्ड एवं 1 ब्राउंज मेडल जीता ।
कराटे चैंपियनशिप दिल्ली में 1 से 4 अगस्त चार दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ भिलाई से भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 के बच्चों ने कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया ।यह सीको की कराटे इंटरनेसनल चैंपियनशिप द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया । जिसमें भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 से कुल 2 बच्चों ने कराटे प्रशिक्षक जी अमर,के रामू से कुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया ।सेक्टर 7 क्लब के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया ।जिनको विभिन्न प्रकार के मैडल मिले गोल्ड मैडल जी भरत एवं बी आशीष ने ब्राउंज मेडल जीता ।खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मैडल प्राप्त किया ।मैडल मिलने पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव चन्ना केशवलू ने कराटे प्रशिक्षण देने वाले कोच जी अमर ,के रामू के कुशल नेतृत्व में मैडल प्राप्त किया ।चन्ना केशवलू ने मैडल पाने वाले सभी बच्चों एवं उनको प्रशिक्षण देने वाले कोच को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं इसी तरह जीवन में लगातार उन्नति करते रहे ।