भिलाई नगर 9 अगस्त
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 4 कार्यालय में की गई जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक विभाग के ठेका श्रमिकों ने अपनी समस्याएं रखी।
जल प्रबंधन विभाग में सेल में 8 फरवरी को निर्धारित एनजेसीएस की बैठक के अनुसार 1 मार्च से1400 रुपए प्रतिमाह ए डब्ल्यू ए की राशि प्रदान करने का आदेश जारी हुआ था लेकिन जल प्रबंधन विभाग में अभी तक ठेका श्रमिक को 1400 रुपए की राशि नहीं मिली है ऑपरेटिंग अथॉरिटी को भी इसकी अवगत करा दी गई है लेकिन अभी तक ठेका श्रमिकों को यह राशि प्रदान नहीं की गई है कई विभाग से शिकायत आ रही है कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन अपने ही आदेश को पूर्ण रूप से पालन नहीं कर पा रहा है एवं अभी भी अधिकांश विभागों में पूर्व निर्धारित 2300 रुपए ए डब्ल्यू की राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि
बीएसपी में ठेका श्रमिकों द्वारा उत्पादन एवं रखरखाव एवं लाभार्जन में पूर्ण योगदान होने के बाद भी 26 दिन उपस्थित होने के बाद भी ठेका कंपनियों द्वारा 18 दिन की उपस्थिति का सीपीएफ ही जमा कर रहे हैं और 18 दिन की उपस्थिति के कारण उन्हें 18 दिन का ही ए डब्ल्यू ए का राशि दिया जा रहा है जबकि ऑनलाइन में उपस्थित 26 दिन दिख रहा है इससे श्रमिकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है ऑपरेटिंग अथॉरिटी से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है एवं उनके द्वारा ठेका कम में होने की कारण बता दिया जाता है जिससे श्रमिकों में काफी आक्रोश है।
एच एस सी एल के आई आर क्लीयरेंस करें बीएसपी।
कार्यकारिणी की बैठक में ठेका श्रमिकों ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट की तरह एच एस सी एल के द्वारा ठेका कार्य का आईआर क्लीयरेंस बीएसपी के द्वारा किया जाना चाहिए। बीएसपी में एच एस सीएल द्वारा किए गए कार्य का आईआर क्लीयरेंस एच एस सी एल द्वारा किया जाता है जिससे ठेका श्रमिकों का पूरा सीपीएफ एवं ए डब्ल्यू एवं छुट्टी और एवं वेतन संबंधित शिकायत अंतिम भुगतान की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती बीएसपी के अधिकारी कहते हैं कि वह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता इसलिए जो ठेका एच एस सी एल को दिया गया है उसका आईआर क्लीयरेंस बीएसपी के द्वारा किया जाना चाहिए। अभी भी बीएसपी के ठेका श्रमिकों का लगभग 50 करोड़ की अंतिम भुगतान की राशि जमा होने के बावजूद भी ठेका श्रमिकों को नहीं दिया जा रहा है।
ठेका श्रमिकों ने कहा कि नया होने वाले ठेके में मेडिकल कराने की राशि ठेका श्रमिकों से ली जा रही है ठेका कंपनियों द्वारा कहा जा रहा है कि हमारे ठेके में मेडिकल की राशि नहीं जुड़ी है ठेका श्रमिकों ने कहा कि कार्य हम भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए करते हैं तो मेडिकल की राशि भिलाई इस्पात संयंत्र को देनी चाहिए। एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा एवं ईएसआईसी का प्रमाण पत्र ठेका श्रमिकों को मिलनी चाहिए।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने इस विषय पर महाप्रबंधक विकास चंद्रा से चर्चा की महाप्रबंधक ने इस विषय पर उच्च प्रबंधन से जल्द चर्चा कर निदान करने का आश्वासन दिया। एवं अन्य विषयों पर उच्च प्रबंधन से चर्चा किया जाएगा। अध्यक्ष संजय साहू ने ईएसआईसी में आधार को जोड़ने और अपने परिवार के सभी सदस्य का पंजीयन करने के लिए प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी एवं अपने ठेका कंपनी के माध्यम से सभी ठेका श्रमिक अपने परिवार के सदस्य का पंजीयन करवाने कहा जिससे कि ईएसआईसी अस्पताल में उनके परिवार का इलाज हो सके। बैठक में उपाध्यक्ष सी पी वर्मा, दीनानाथ सिंहसार्वा, मनोहर लाल आर दिनेश गुरुदेव साहू जसबीर सिंह रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर डीपी खरे जयराम ध्रुव सुरेश दास टंडन, नारायण कान्हा दमन लाल दाऊ लाल साहू, संजीव मानिकपुरी बलराम वर्मा कामता प्रसाद टोमन लाल डागेश्वर, मनहरण लाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।