ब्राह्मण समाज करेगा प्रतिभावान का सम्मान

भिलाई नगर 29 अगस्त, सरयु पारीण ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न,, सरयु पारीण ब्राह्मण समाज की कार्य करणी सदस्य गण की बैठक ब्रह्म प्रकाश भवन में आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता श्री प्रभु नाथ मिश्रा ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए श्री राम लखन मिश्रा महासचिव ने कहा की ,पूर्व मै यह कार्य क्रम समाज के भवन में होना तय था,लेकिन अब यह कार्य क्रम का स्थलपरिवर्तित करके विवेकानंद भवन स्मृति नगर गृह निर्माण समिति के कार्यालय के सामने किया जाएगा कार्य क्रम 1 सितंबर को समय 3 बजे किया जाएगा जिसमे समाज के होनहार बच्चों एवम समाज के ही ऐसे व्यक्तित्व जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं उनका सम्मान किया जाएगा कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रेम प्रकाश पांडे,पदमश्री विख्यात कवि श्री सुरेन्द्र दुबे, एवम स्मृति नगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री राजीव चौबे उपस्थित रहेंगे,समाज के अध्यक्ष श्री प्रभूनाथ मिश्रा ने कहा की इस अवसर पर सभी समाज के सम्मानित सदस्यो से इस कार्य क्रम में शामिल होने की अपील की है बैठक का संचालन श्री नागेंद्र पांडे उपाध्यक्ष ने किया, बैठक में चंद्र शेखर पांडे, नागेंद्र पांडे, जे एन तिवारी, शंकर चरण पांडे, विष्णु पाठक, दिनेश मिश्रा, संजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, आर के पांडे, उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *