वृक्षारोपण का बताया महत्व

भिलाई नगर 6 अगस्त दृष्टि बाधित बच्चों के पास आने से मुझे सुकून मिलता है और एक नई ऊर्जा का संचार मुझ में होता है ताकत मिलती है और अपने काम में जुड़ जाती है इन बच्चों में जो कलात्मक और सकारात्मक सोच में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं निश्चित रूप से ईश्वर इन्हें और शक्ति दे और यह अपने प्रगति के सोपान को पूरा करें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट नयनदीप विद्या मंदिर द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवं दृष्टिबाधित बच्चों के संगीत में कार्यक्रम में जया मिश्रा ने उपरोक्त उद्गार व्यक्त करते हुए बच्चों की प्रतिभाओं को रोटरी परिवार की सेवाओं को नमन किया ।

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गौतम पारख के सौजन्य से 101 वृक्ष रोटरी परिसर रोपित किया इसके लगातार तीन वर्षों तक गौतम पारख के द्वारा देखरेख करने के लिए अपने माली को भी तैनात करने की बात की । दृष्टि बाधित बच्चों के संगीत कार्यक्रम का आनंद यातायात डीएसपी दुर्ग भिलाई सतीश ठाकुर ने भी लिया जो आज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे उन्होंने भी बच्चों के साथ लंबा समय व्यतीत किया और बच्चों की भावनाओं को समझते हुए हर संभव सहयोग देने की बात की कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में संस्था के चेयरमैन एम सी जैन कहा कि दृष्टि बाधित बच्चों को हर तरह की सुविधा ऊपर कराकर रोटरी परिवार अपने आप को बहुत संतुष्ट महसूस करता है और पढ़ लिखकर तैयार होने वाले बच्चों के लिए शासन की योजनाओं के तहत इनको आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देता है नयनदीप एक सोच लेकर चलने वाले शिक्षाविद डॉक्टर संतोष राय जो रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने भी बताया कि हर बच्चे की हर तकलीफ को दूर करना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य को लेकर रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं नयनदीप विद्या मंदिर के संचालक ज्ञानचंद जैन ने 2 दिन में इस वृहद कार्यक्रम को संपादित करने में अपने भूमिका निभाई और सफलतापूर्वक इस आयोजन को संपन्न कारण इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री एस सजीव रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई की गतिविधियों की जानकारी उपस्थित जनों को दी कार्यक्रम के दौरान सुरेश रत्नानी ने दृष्टि बाधित छात्रों को निशुल्क दवाई उपलब्ध कराने की घोषणा की गौतम पारख की ओर से हर संभव सहयोग देने का वादा किया । कार्यक्रम के सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत संस्था वाइस चेयरमैन श्री की बाजवा, रमेश पटेल,पी एस बिंद्रा, ज्ञानचंद जैन ,सुमन कनौजे ,नयनदीप प्राचार्या श्वेता महोबिया ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संयुक्त सचिव सुमन कनौजिया ने एवं आभार प्रदर्शन पर संस्था के उपाध्यक्ष एवं नयनदीप विद्या मंदिर के संचालक पी एस बिंद्रा ने किया इस अवसर पर दिनेश सिंघल दिनेश लोहिया सुरेश सतनामी गौतम पारख पारख परिवार के सदस्य संतोष राय इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं दृष्टिबाधित छात्र एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *