प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक 05.08.2024
स्वच्छ एवं सुंदर भिला
250 से अधिक स्कूली बच्चो द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली।
भिलाईनगर 5 अगस्त। कलेक्टर सुश्री ऋृचा प्रकाश चैधरी के निर्देशानुसार आयुक्त देवेश कुमार के मार्गदर्शन में यूवोदय स्वयं सेवको द्वारा आज दोपहर 2ः30 बजे जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रमुख रूप से नशा मुक्ति, डायरिया, स्वच्छता जागरूकता अभियान में जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। जिसमे 250 से अधिक बच्चो ने अपनी भागीदारी निभाई। जागरूकता अभियान में 3 विद्यालय के बच्चो ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
रैली का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर मुक्तिधाम से किया गया। जहां बच्चो ने नशा मुक्ति, डायरिया के रोकथाम एवं स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए आने जाने वाले नागरिको को समझाईस दे रहे थे। इस संबंध में बच्चो ने पोस्टर प्रदर्शिनी भी लगायी। जिसमें नशे की लत को रोकना, डायरिया जैस बिमारी की रोकथाम करना, स्वच्छता के विभिन्न आयाम, सिंगलयूज प्लास्टिक से होने वाले खतरो को चिन्हित किया गया था। गीला कचरा, सूखा कचरा अलग-अलग करके होम कम्पोस्ट बनाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।
रैली के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर, महारानी लक्ष्मी बाई माध्यमिक विद्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह माध्यमिक विद्यालय आदि के छात्र छात्राएॅ शामिल हुई। बच्चो के उत्साह वर्धन करने के लिए जोन आयुक्त येशा लहरे, स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूल की शिक्षको की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली रामनगर क्षेत्र के विभिन्न चैक चैराहो से होते हुए गुजरी। इसस रैली का स्थानीय व्यापारियो एवं निवासियो द्वारा बहुत सराहना की गई। बच्चे जब दुकानो एवं घरो मे जाकर लोगो को जागरूक कर रहे थे, लोग स्वीकार कर रहे थे हमसे गलती हो जाती है अब नहीं करेगे। बच्चो को संबोधित करते हुए जोन आयुक्त येशा लहरे ने कहा हम सब लोग मिलकर ही नशा मुक्ति, डायरिया की रोकथाम एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ा सकते है। छोटी छोटी बातो को ध्यान रखकर हम समाज के लिए उपयोगी बन सकते है। उन्होने बच्चो की सराहना करते हुए बताया की हम लोग पहले अपने धर से शुरू करेगे, जब हम स्वयं करेगे तभी हमसे दुसरे भी प्रेरित होगें। भविष्य में मिलकर हम लोग इस प्रकार के अभियान जारी रखेगे।
संलग्न-फोटो जनसम्पर्क अधिकारी