भिलाई नगर 5 अगस्त सतनाम भवन से पहले सड़क -4, 5 तथा 6 , सेक्टर-06 के मैदान को अवैध कब्जेधारी द्वारा 8×10 का तीस दुकानें बाद बाली से यू शेप में बनाकर बी एस पी के करीब आधा acere बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया गया था।ये भूमि मस्जिद रोड पर स्थित है ।ये भूमि कई करोड़ की है ।कब्जेधारियों को 24 घंटे का अल्टिमेटम देकर अवैध कब्जा हटाने हेतु प्रवर्तन, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हटाने कहा तथा अनायता की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी दिया गया था तथा सोमवार दिनाक 05/08/2024 को पुलिस बल तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट की जिला प्रशासन से मांग की गई थी ताकि अवैध कब्जा हटाया जा सके ।आज दीनाक 04/08/2024 रविवार को प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उक्त स्थान का मुहायना किया गया।अवैध कब्जेधारियों द्वारा पूरी तरह कब्जे को हटा लिया गया है ।प्रवर्तन अनुभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रकेगा तथा जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा।भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जेधारियों से करीब 597 बी एस पी आवास को खाली करवाया गया।करीब 300 से अधिक अनफिट आवासों को तोड़ा गया तथा माननीय संपदा न्यालय के आदेश पर 2024-2025 में 303 डिक्री आदेश को execute किया गया ।।बिजली कनेक्शन विच्छेद किया गया ।सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डेमोलिशन ग्रुप उपलब्ध करवाया गया।इन सभी आवासों का टॉयलेट भी तोड़ दिया गया, साथ ही पानी कनेक्शन भी काटा गया।ये सभी आवास रहने के लिए खतरनाक घोषित हो चुके थे* ।बेधक्ली तथा तोड़ फोड़ की कार्यवाही के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन, भिलाई नगर पालिक निगम, पीएचडी, सिविल, पीएचई,इलेक्ट्रिकल तथा भूमि विभाग के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे ।