वृक्षारोपण का बताया महत्व

भिलाई नगर 5 अगस्त आज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम त्यौहार हरेली पर्व के उपलक्ष में पर्यावरण रक्षा हेतु भिलाई- दुर्ग के महार /महरा समाज के महिला संगठन के परगना स्तर के भिलाई तीन जोन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजली नगर भिलाई- 3 प्रागण मे विभिन्न प्रकार के औषधि एवं फलदार पौधारोपण शाला के प्रधान पाठक श्री संजय मैथिल जी की उपस्थिति में किया गया जिसमें महिला समिति के पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य गण प्रदेश स्त्री महिला संगठन अध्यक्ष संध्या सोनवानी(बया) परगना अध्यक्ष श्रीमती कावेरी कॉमड़े जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका अग्नेकर, संगठन मंत्रीश्रीमती मधुरिमा गंगराले, सदस्य श्रीमती ललिता रायपुरिया जी श्रीमती , श्रीमती धनेश्वरी मैथिल, श्रीमती प्रियंका मैथिल, श्रीमती प्रेमलता मेश्राम, श्रीमती पुष्पा सोनवानी, श्रीमती रुपाली,तथा सुरेश कामडे जी, सालिक रायपुरिया जी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *