भिलाई नगर 14 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक “हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा 14 अगस्त 2024 को टाउनशिप मार्केट से कार्यालय नगर पालिका भवन तक भव्य तिरंगा रैली में 100 फिट विशाल तिरंगा झंडा के साथ आयोजन किया गया जिसमें, डोमनलाल कोर्सवाडा विधायक विधानसभा अहिवारा, श्री नटवर लाल ताम्रकार अध्यक्ष न.पा.प. अहिवारा, श्रीमती सीमा बख्शी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रेवती रमन शर्मा उपअभियंता न.पा.प. अहिवारा, रविशंकर सिंह, सतिश साहू, अनुज साहू, नंदलाल ताम्रकार, शिवनारायण अग्रवाल, अरूण बंजारे, स्टालिन सामुवेल, लिमन साहू, लक्ष्मण क्षत्री, राजेन्दर सिंह, आनंद ताम्रकार, प्रेमचंद जैन, विद्यानंद कुशवाहा, विनोद गंधर्व, समारू पटेल, विदेशी साहू, प्रदीप सिंह, लीलाधर साहू, उत्तम साहू प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल, श्री किशोर साहू व श्री दुर्गेश गुप्ता गांधी मेमोरियल स्कूल के शिक्षक, श्री शुभम महतो श्रीमती मेनका नायडू, श्रीमती जागृति साहू, श्री पन्ना लाल बंजारे, श्री कुसमाकर साहू, श्री इंदल ठाकुर, श्री हिमांचल शर्मा, श्री केदार साहू श्री प्रकाशचंद साहू, श्री सुर्यप्रकाश, श्री आकाश गोस्वामी, श्री इश्वरी साहू, निकाय के स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल, गांधी मेमोरियल स्कूल, डी.ए.व्ही स्कूल, के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में, एवं स्वच्छता दीदी व कर्मचारियो की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।