आनंद नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दिवस

भिलाई नगर

आनंद नगर वेलफेयर सोसायटी आनंद नगर, भिलाई द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यकृम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में कार्यकारिणी द्वारा धव्जारोहण आनंद नगर के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा कराया गया एवं बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा।
इस अवसर पर आनंद नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री बिहारी लाल ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुनंदा गजभिए, सचिव श्री तरुण गुप्ता, सहसचिव श्रीमती साधना पाराशर ,सदस्य श्रीमती कविता जांभुलकर, श्रीमती यशोधरा राऊत वार्ड 2 के पार्षद श्री मुकेश अग्रवाल एवं वहां के सम्मानिय वरिष्ठजन श्री डे सर श्री डा .शर्मा श्रीमती मिथिलेश शर्मा श्री श्रीधर अग्रवाल श्री जगमोहन गर्ग श्रीमती कमलेश गर्ग श्रीमती लाल श्री पाराशर श्री पी.सी.गजभिए श्री आशीष घर डे श्रीमती वर्षा घरडे प्रार्थना घरडे श्री मानिकपुरी श्रीमती मानिकपुरी श्रीमती बी.मालती श्री नगपुरे श्रीमती हीना नगपुरे श्रीमती पुष्पा रिनायते अंकिता साहू श्रीमती साहू श्री सिंह की उपस्थिती सराहनीय रही। राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्र के प्रति सम्मान सभी उपस्थित जनों के मुख पर साफ दिखाई दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *