देश भक्ति गीतों से शहीदों को नमन
तथागत म्युजिकल ग्रुप द्वारा
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
तथागत म्युजिकल ग्रुप, भिलाई द्वारा देश भक्ति गीतों से शहीदों को नमन किया गया गया | देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प. क्र. 1119 के तत्वाधान में आयोजित बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर 6 में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस-आजादी का राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में ग्रुप के द्वारा दी गई | तीरंगा ध्वजारोहण संस्था की अध्यक्ष सविता मेश्राम ने सुबह 9 बजे किया, कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र खोब्रागडे विशेष रूप से आमन्त्रित थे, उन्होंने नारी शक्ति और उनके हर क्षेत्र में योगदान पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, नारी शक्ति महिलाओं को प्रथम पंक्ति में रहने की आवश्यकता है| वक्ताओं के रूप में श्री एससी गौरकर, राजेश गजभिये, विनायक चोरे, अजय गणवीर ने स्वतंत्रता दिवस के महत्ता को बताया। वक्ताओं के उद्बोधन उपरान्त तथागत म्युजिकल ग्रुप के अध्यक्ष अनिल साखरे , निदेशक धनंजय मेश्राम, सलाहकार श्री अशोक धवले, ग्रुप फाउंडर सदस्य श्री सुरेश सोमकुवर, आनंद चौहान, अनिल गजभिये, एवं कलाकारों में कमल मेश्राम, अरूण जामुलकर, अनिल कुमार वारके, संजय मेश्राम, कविता खापर्डे, सुनीता सुखदेवे, संजय मेश्राम, मुरली अवसरमोल, पूनाराम कांबले, रौनक मेश्राम, कृपाल साखरे, संजय अवसरमोल, श्रीधर अवसरमोल, लता लवादे उपस्थित थे कलाकार साथियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कल्पना गजभिये द्वारा किया गया |
🇮🇳✊🇮🇳✊🇮🇳✊🇮🇳✊
15 अगस्त की संध्या को एक शाम शहीदों के नाम से देश भक्ति गीतों का भी कार्यक्रम श्री डी.एस.एम. हाई स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में प्रस्तुत किया गया | उक्त कार्यक्रमों में श्री अशोक शामकुवर, प्रदीप सोमकुवर, नरेंद्र नारनवरे, विनायक चौरे, ओम प्रकाश रावले, रविन्द्र गाडगे, बसंत नन्देश्वर, डीपी भोईर, ज्ञानचंद टेम्भुरकर, प्रितेश पाटील, आईके रामटेके, सुदेश रामटेके, सुश्री कुसम गजभिये, जय श्री बौद्ध, लता गाडगे, जोत्सना मेश्राम, शालू दामले, लीना वैद्य, पूनम ढोक, संगीता खोब्रागडे, और