भिलाई। केरला समाजम दुर्ग-भिलाई दुवारा 17वीं अखिल भारतीय संगीत, नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता का 2024 का भव्य आयोजन श्री नारायण गुरु धर्म समाजम के वातानुकुलित सभागार, सड़क-29, सेक्टर-4, (SNGDS) भिलाई में 18 से 22 सितंबर तक का किया जा रहा है। प्रथम दिन 18 सितंबर का उद्घाटन समारोह का मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल होगें,
समाजम के अध्यक्ष वी. के. मोहम्मद ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी कि केरला समाजम दुर्ग-भिलाई द्वारा उपरोक्त संगीत, नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम पिछले 16 वर्षों से नियमित रुप से प्रति वर्ष मनाता आ रहा है। इसी श्रृंखला में यह 17वीं वर्ष होगा। इस अखिल भारतीय संगीत नृत्य के कार्यक्रम में महाराष्ट्र, आन्ध्रा, केरला, बंगलुरु, लखनऊ, भूवनेश्वर, अलाव दुबई के छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुन्द, जामगांव, रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर के जिसमें 300 पंजीयन हुए है, जिसमें विभिन्न ग्रुप के 700 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें ।
समापन समारोह 22 सितम्बर, दिन के 11 बजे मुख्यअतिथि-डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष होगें ।
पत्रकार वार्ता में महासचिव गिबर्गीस (एमजीएम राजन), एम.के. विजय कुमार उपाध्यक्ष, डॉ. अनीता शंकर-आर्ट एण्ड कल्चरल, बिनू जॉन-कोषाध्यक्ष, टी. मधु – सचिव समाजम, श्रीमती शानू मोहन-सचिव आर्ट एण्ड कल्चरल, अब्दुल सत्तार संयुक्त कोशषाध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष वी.के. बाबू, ए.जे. पायश-उपाध्यक्ष, श्रीमती मीरा शर्मा कार्यक्रम संयोजिका उपस्थित थे ।
Nhung