र भिलाई नगर 5 अगस्त रफी फी साहब की पुण्यतिथि पर तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई जो की तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई के मार्गदर्शन और उनके तत्वाधान मे ही कार्यक्रमों का आयोजन करता है, के द्वारा एक शाम रफी साहब के नाम कार्यक्रम दिनांक 31 जुलाई 2024 को संध्या 6:30 बजे श्री डी. एस. एम. हाई स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित किया गया है | इस कार्यक्रम में 25 गायक और गायिकाओ के समूह ने सहभागिता देते हुए रफी साहब को नमन करते हुए उनके गाए गीतों की प्रस्तुति देते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की | उपस्थित सम्मानीय अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ रफ़ी साहाब के छाया चित्र पर फुल माला अर्पित करके व द्वीप प्रज्वलित करके उन्हें नमन करते हुए कार्यक्रम को प्रारम्भ करने की उद्घोषणा की गई |
कार्यक्रम का संचालन बहुमुखी प्रतिभा और कर्णप्रिय आवाज की उद्घोषिका श्रीमती कल्पना गजिभिये जी द्वारा किया गया | श्री डी. एस. एम. हाई स्कूल सेक्टर 6 भिलाई, स्कूल प्रबंधन प्रमुख श्री चिन्ना केशलु जी मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे | श्री अशोक धवले जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे किन्तु उनके द्वारा एक मधुर गीत भी प्रस्तुत किया गया वे बहुत ही सुरीले गायक भी है उनकी यह विधा किसी से भी नहीं छुपी है | भारतीय बौद्ध महासभा 1119 की अध्यक्ष, सम्मानीय श्रीमती सविता मेश्राम जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में उनके सफल प्रयास से यह कार्यक्रम सफलता की उचाइयाँ पा सका। बौद्ध समाज की इस उपलब्धि के लिय उन्होंने सम्पूर्ण समाज को धन्यवाद दिया की बहु प्रतिभाशाली लोग हमारे समाज में है उन्हें ऐसे मंच प्रदान करने के लिए श्री अनिल साखरे जी और श्री धनंजय मेश्राम जी द्वारा जो सार्थक प्रयास किया गया है वह कबीले तारीफ़ है उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की | फाउंडर मेंबर श्री सुरेश श्यामकुंवर, श्री आनंद चैहान , श्री अनिल गजभिए एक शाम रफ़ी साहाब के नाम कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार रहे जिनके प्रथम प्रयास में ही इतना मधुर कार्यक्रम आयोजित हो पाया |
कार्यक्रम अत्यन्त ही सुमधुर और भव्यता लिए हुए था। कार्यक्रम को सफल करने मे अशोक धवले, कमल मेश्राम, अरूण जामुलकर, धनंजय मेश्राम, सुनिता सुखदेवे, संजय मेश्राम, विलास राहुलकर, मुरली अवसरमोल , पूनाराम कांबले , रौनक मेश्राम, अनिल कुमार वारके , कृपाल साखरे, लता लवादे , सुभाषचंद्र मेश्राम सभी गायक कलाकारों ने बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति देकर शमा बांधा | तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई के अध्यक्ष श्री अनिल साखरे जी ने रफ़ी साहाब को नमन करते हुए बताया कि रफी साहाब अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, उनके द्वारा गाया एक गीत जो एक अलग और शीर्ष स्थान रखता है वो दुनियां के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे लाले इस गीत के लिए रफ़ी साहाब ने इस गीत को गाने के लिए कई बार रिहर्सल किया था उन्होंने कहा रफ़ी साहाब के गीतों को गाने से और सुनने से मन को बहुत शुकुन मिलता है |
कार्यक्रम में अंतिम गीत के रूप में मुरली अवसरमोल द्वारा वो दुनियां के रखवाले सुन दर्द भरे मेरे लाले गीत को प्रस्तुत किया सुर सम्राट मोहम्मद रफ़ी साहाब के लिए यह गीत सभी गायक कलाकारों की ओर से श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित किया गया | अंत में तथागत म्यूजिकल ग्रुप भिलाई के फाउंडर मेंबर श्री धनंजय मेश्राम जी ने आभार व्यक्त करते हुए श्री डी. एस. एम. हाई स्कूल सेक्टर 6 भिलाई प्रबंधन को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि, प्रबंधन द्वारा स्कूल परिसर उपलब्ध किया गया है उसके लिय तथागत म्यूजिकल ग्रुप के सभी सदस्य आपका शुक्रियां अदा करते है | प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिनका भी सहयोग प्राप्त हुआ है उन सबका हम आभार व्यक्त करते है |
—-00000—-